लक्सर हरिद्वार
दिनांक 08.07.2025 को वादी खलील निवासी रायपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा थाने में तहरीर दि कि आरोपी बाजिद ने अपने साथियो के साथ मिलकर उसके पुत्र सोनू पर जानलेवा हमला किया गया जो उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती है l
घटना की गम्भीरता को देखते हुये SSP हरिद्वार द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था,
एस0एस0पी0 हरिद्वार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लक्सर द्वारा प्रभारी निरीक्षक लक्सर को आरोपियों कि गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें घटित कर निर्देशित किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा पुलिस टीम गठित कर गठित पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियों की धरपकड /गिरफ्तारी हेतु लगातार उनके सम्भावित ठिकानों पर दबिश देकर घटना में सलिप्त 02 आरोपियों को घटना में प्रयुक्त 01अवैध चाकू के साथ पकड़ा गया।
*नाम पता आरोपी*
1=बाजिद पुत्र असलम निवासी रायपुर लक्सर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
2-सद्दाम पुत्र खलील निवासी रायपुर लक्सर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
*बरामद माल*
1- कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1अदद चाकू बरामद।
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 विपिन कुमार-चौकी प्रभारी
2-हे0का0 मोहन खोलिया
3-कां0 किशोर नेगी
4-कां0 राजेंदर चौहान