गंगनहर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/सट्टा खाई बड़ी/जुआ खेलने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्वाई हेतु निर्देशित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक गंगनहर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग -अलग टीमें बनाकर अवैध शराब स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/जुआ/सट्टा खाई बाड़ी करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया।
उक्त आदेश के क्रम में सूचना पर दिनांक 29.12.24 को सट्टे की खाई बाडी करते आरोपी जहूर पुत्र कासिम निवासी रामपुर डांडी रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार को सट्टे की खाई बाडी करते प्राइमरी स्कूल सुनहरा गांव के पास से पकड़ा गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता आरोपी*
1- जहूर पुत्र कासिम निवासी रामपुर डांडी रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार ।
*बरामदगी का विवरण*
1-सट्टा पैन, डायरी व नकदी ₹1560/-
*पुलिस टीम*
1- हेड कां0 संदीप कुमार
2- कांस्टेबल रणवीर सिंह