संदिग्धों की पड़ताल करने जीवन ज्योति नशामुक्ति केन्द्र पहुंची टीम, खंगाले कागजात

हरिद्वार

आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले होटल, स्पा सेंटर, मसाज पार्लर व नशा मुक्ति केंद्रों पर काम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में रानीपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 03/03/25 को थाना क्षेत्रान्तर्गत सलेमपुर स्थित जीवन ज्योति नशामुक्ति केन्द्र में जाकर चैकिंग एवं सत्यापन अभियान चलाया गया।”

अभियान के दौरान रानीपुर पुलिस टीमो द्वारा चैकिंग की गयी, जिसमें पुलिस टीमो द्वारा उक्त केन्द्र में भर्ती मरीजो के खाने-पीने, रहने की व्यवस्था, उपचार की व्यवस्था को चैक किया गया, तथा भर्ती मरीजो से बातचीत कर समस्याओ एवं परेशानियो की जानकारी ली गयी, जिसमें उपचाराधीन मरीजो द्वारा बताया गया कि केन्द्र कर्मचारियो द्वारा उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाता है । इसके अलावा केन्द्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को भी चैक किया गया, तथा केन्द्र के कर्मचारियो के सत्यापन चैक किये गये, तो उक्त नशामुक्ति केन्द्र के संचालक *मुकेश पुत्र रविकान्त नि0 जीवन ज्योति नशामुक्ति केन्द्र अशोक वाटिका सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार* द्वारा कर्मचारियो के सत्यापन न कराने पर *पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10,000 रू0* का नगद चालान किया गया।

““इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त नशामुक्ति केन्द्र संचालक को मा0 सर्वोच्च न्यायालय एवं मा0 उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशो से अवगत कराते हुये पालन करने एवं स्टाप का सत्यापन कराने, लाईसेन्स धारी चिकित्सक, चिकित्सा स्टाप रखने हेतु निर्देशित किया गया ।”

*पुलिस टीम-*
1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- उ0नि0 विकास रावत
3- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पाल
4- हे0का0 28 गोपीचन्द
5- कानि0 1430 करम सिंह
6- कानि0 176 गम्भीर तोमर
7- कानि0 निलय यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *