मंगलौर हरिद्वार
दिनांक 29-11-2024 को शादी समारोह के दौरान गांव ताशीपुर में लड़ाई झगडे की सूचना पर मौके पर गई पुलिस टीम द्वारा दोनो पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया परंतु जो आमदा फसाद कर लड़ाई झगडे पर उतारू हो रहे थे मौके पर शान्ति भंग होने के अंदेशे से 03 अभि0गण को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस के जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त सम्बन्धित धारा 170 BNSs -*
1- शशिकांत पुत्र बलजीत निवासी ग्राम ताशीपुर मंगलौर हरिद्वार
2- संदीप पुत्र बलजीत निवासी ताशीपुर उपरोक्त
3- अमित कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी उपरोक्त
*पुलिस टीम*
1-अ0 उप निरीक्षक हरिमोहन
2- कानि0 10 20 विक्रांत
3- कानि0 अंकित
4- होमगार्ड रमेश