गंगनहर हरिद्वार
कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दिनांक 30/07/25 को कोतवाली गगनहर क्षेत्रातर्गत आरोपी 1- अमन उर्फ निशांत ,2- विनीत पुत्र सोमपाल
दोनों एक लड़की के साथ बेवजाह आमदा फसाद हो रहे थे दोनों को काफी समझाया बुझाया गया परंतु नहीं माने और अधिक उम्र होकर आमदा फसाद पर उतारू होने लगे।
जिस कारण शांति एवं कानून व्यवस्था भंग होने के दृष्टिगत दोनों आरोपियों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।
*नाम पता आरोपी*
1- अमन उर्फ निशांत पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी कुंजा बहादुरपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
2- विनीत पुत्र सोमपाल निवासी गुर्जर प्लांट गुमानीवाला चौकी श्यामपुर फाटक थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून।
*पुलिस टीम**
1- उ0नि0 नवीन कुमार
2-कांस्टेबल प्रभाकर थपलियाल
3-कांस्टेबल अमित सोलंकी