कनखल हरिद्वार
दिनांक 21.04.2025 को रात्रि को थाना कनखल पर सूचना प्राप्त हुयी कि थाना क्षेत्र शनि चौक जगजीतपुर के पास कुछ लोग आपस मे लड झगड रहे थे।
उक्त सूचना पर थाना कनखल पुलिस मौके पर गयी जहां पर उक्त व्यक्ति मारपीट व गाली गलौच व तोड फोड व मरने मारने पर उतारु थे काफी समझाने का प्रयास किया गया किन्तु नही माने ।
और अत्यधिक उत्तेजित होकर मरने मारने पर उतारू हो गये।
अन्य कोई चारा न देख तीन व्यक्तियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।
*नाम पता आरोपी*
1-अजीत पुत्र स्व0 सोमू नि0 शनि चौक जगजीतपुर थाना कनखल जिला हरिद्वार।
2-दीपक कुमार पुत्र ताराचन्द नि0 शनि चौक जगजीतपुर थाना कनखल जिला हरिद्वार।
3- बबलू पोखरियाल पुत्र मोहन चन्द नि0 ग्राम देवली पशिया थाना खनसू जिला नैनीताल हाल नि0- शीतला मां विहार जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
1-हे0कां0शूरवीर रावत
2-कां0प्रलव चौहान