हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं का शत प्रतिशत पालन हेतु निर्देशित किया गया है।
इस क्रम में कोतवाली रूड़की पुलिस द्वारा कोतवाली स्तर पर एक टीम गठित कर वांछित अभियुक्त चतरपाल पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम रहमतपुर, पोस्ट पिरान कलियर, तहसील रूड़की, जिला हरिद्वार को उसके निवास स्थान पिरान कलियर से हिरासत में लिया गया।
वारंटी के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
*वारंटी का विवरण:*
चतरपाल पुत्र शिव कुमार निवास स्थान ग्राम रहमतपुर, पोस्ट पिरान कलियर, तहसील रूड़की, जिला हरिद्वार
*पुलिस टीम:*
1. उप-निरीक्षक: विपिन कुमार
2. कांस्टेबल: प्रयाग जोशी