वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम के नाम बदलने को लेकर चल रही भ्रांति पर विराम लग गया है

हरिद्वार-वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम के नाम बदलने को लेकर चल रही भ्रांति पर विराम लग गया है। खुद इस बात की जानकारी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने सीएम धामी से मिलने के बाद आज मीडिया को बताई।
प्रेस क्लब हरिद्वार पहुंची वंदना कटारिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि प्रदेश सरकार स्टेडियम का नाम बदलने जा रही है, तो शुरू में उन्हें भी बुरा लगा, कि जिस सरकार ने प्रदेश की बेटी को यह सम्मान दिया कि उन्हीं के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा गया और उसे ही अब बदला जा रहा है। लेकिन जब मुझे सीएम धामी का फोन आया और मैं उनसे मिली तो वह सभी बाते भ्रांति जैसी लगी।
उन्होंने बताया कि सीएम धामी ने बड़े आश्वासन के साथ मुझे यह भरोसा दिलाया कि हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम का नाम किसी सूरत में बदला नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि केवल स्टेडियम के खेल परिसरों के नाम बदले गए हैं। बताया गया कि देहरादून, हल्द्वानी रूदपुर एवं रोशनाबाद हरिद्वार के स्टेडियम के खेल परिसरों के नाम योगस्थली खेल परिसर रखा गया है।
प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक एवं राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, मास्टर सत्यपाल, सतीश कुमार , किशोर पाल, विजयपाल, राजपाल सिंह एवं सुशील पैंगवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *