कनखल हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शत प्रतिशत पालन करने को निर्देशित किया गया है
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में विशेष अभियान चलाकर विगत काफी दिनों से फरार चल रहे वारंटीयों जिसकी तलाश हेतु सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु वारंटी शातिर किस्म के हैं, जिस कारण लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे।
दिनांक 23.11.24 को कनखल पुलिस द्वारा टीम गठित कर रोहतक व सोनीपत हरियाणा में वारंटीयों के मसकनों पर दबिश दी गई जिसके फलस्वरूप वारंटीयों को हिरासत में लिया गया।
वारंटीयों को को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जा रहा हैं।
*नाम पता वारंटी*
1. नमवनीत उर्फ छोटा पुत्र जयनारायण नि0 ग्राम बौहर थाना अर्वनस्टेट जिला रोहतक हरियाणा
2. दीपक पुत्र प्रेम सिहं ग्राम बडवासनी थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 ललित मोहन अधिकारी
2- का 1188 प्रलव चौहान