राशन के बीच छिपाकर ले जाए जा रहे 02 भैंसवंशीय पशु बरामद

मंगलौर हरिद्वार

आज दिनांक 04.09.2025 को प्रातःकालीन बॉर्डर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर समय करीब 04:00 बजे नारसन बॉर्डर पर एक छोटा हाथी (UP15ET-4710) को रोका गया। वाहन चालक व उसके दोनों साथी द्वारा बताया गया कि वे कलियर उर्स मेले में लंगर के लिए राशन ले जा रहे हैं।

वाहन का तिरपाल खोलकर जब चेकिंग की गई तो राशन की बोरियों व फट्टों के नीचे दबे हुए दो कटड़े (भैंसवंशीय पशु) दयनीय स्थिति में पाए गए। पशुओं को तत्काल वाहन से उतारकर चारा-पानी उपलब्ध कराया गया।

आरोपितों को मौके से हिरासत में लेकर वाहन को सीज करते हुए नियमानुसार मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

*बरामदगी*
1. 02 जीवित भैंसवंशीय पशु (कटड़े)
2. एक छोटा हाथी वाहन संख्या UP15ET-4710

*पकड़े गए आरोपित*
1. वसीम पुत्र यामीन निवासी खादरवाला, थाना खालापार, जनपद मुजफ्फरनगर (चालक)
2. कादिर उर्फ भोला पुत्र हसीन निवासी मोहल्ला कस्साबान, थाना खालापार, जनपद मुजफ्फरनगर
3. इनायत पुत्र अब्दुल सलाम निवासी उपरोक्त

*पुलिस टीम*
1. उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज, चौकी प्रभारी नारसन
2. ⁠का0 पंकज
3. ⁠का0 महेंद्र
4. ⁠HG विकुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *