रानीपुर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम के दृष्टिगत रानीपुर पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कल दिनांक 04.08.2025 को दौराने चैकिंग सलेमपुर चौक से एक
वाहन स्कूटी के चालक सचिन शर्मा पुत्र किशन चन्द निवासी खाटू श्याम रोड कैरियर ट्रान्सपोर्ट डैन्सो चौक थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को नशे में वाहन चलाते हुये पाया गया।
जिसके विरुद्ध पुलिस टीम द्वारा चालक का मेडिकल कर चालक को धारा 185 एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही कर वाहन को सीज किया गया ।
*नाम पता आरोपी*
1. सचिन शर्मा पुत्र किशन चन्द निवासी खाटू श्याम रोड कैरियर ट्रान्सपोर्ट डैन्सू चौक थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
*कार्यवाही-*
01 वाहन स्कूटी
*पुलिस टीम-*
1. अ0उ0नि0 घन्नालाल,
2. का0 नरेन्द्र राणा,
3. का0अमित राणा,