रानीपुर हरिद्वार
दिनांक 13.07.2025 को कोतवाली रानीपुर की चौकी गैस प्लान्ट के गेट पर दो पक्षो के मध्य लडाई झगडा हो रहा था, जिस पर पुलिस टीम द्वारा जानकारी की गयी तो प्रथम पक्ष के 1- अमन कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी जगपुरा थाना नजीवाबाद जनपद बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी कृपाल आश्रम केपास थाना सिडकुल हरिद्वार व द्वितीय पक्ष के 2- अनिल पुत्र रघुवर दत्त निवासी नरेन्द्रनगर टिहरी गढवाल हाल रिबाउण्ड रेस्टोरेन्ट शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार के मध्य दिनांक 12.07.25 की रात्रि को आपसी विवाद के कारण मारपीट, झगडे में दोनो पक्ष चोटिल हो गये थे, आज दोनो पक्ष एक दूसरे के विरूद्ध आरोप प्रत्यारोप लगाकर चौकी के सामने पुनः एक दूसरे के साथ आकर आमदा फौजदारी हो रहे थे, जिन्हे चौकी प्रभारी गैस प्लान्ट व अन्य पुलिस कर्मियो द्वारा काफी समझाया गया । जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त दोनो पक्षो के अमन व अनिल उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 170 बी0एन0एस0 के तहत कार्यवाही की गयी कार्यवाही।
*नाम पता आरोपी*
1-अमन कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी जगपुरा थाना नजीवाबाद जनपद बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी कृपाल आश्रम केपास थाना सिडकुल हरिद्वार।
2- अनिल पुत्र रघुवर दत्त निवासी नरेन्द्रनगर टिहरी गढवाल हाल रिबाउण्ड रेस्टोरेन्ट शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार।
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 विकास रावत,
2- हे0का0 प्रदीप ,
3- कानि0उदय चौहान,