रानीपुर. हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर द्वारा वारण्टियो के विरूद्ध लगातार जनपद एवं गैर जनपदो में दबिशे देकर ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है।
जिसके क्रम में दिनांक 16.12.2024 को रानीपुर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त 01 वारण्टी सहनवाज उर्फ काला पुत्र लालू नि0 रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार सम्बन्धित वाद सं0 2081/24 को उसके मस्कन से पकड़ा गया ।
*नाम पता वारण्टी-*
1- सहनवाज उर्फ काला पुत्र लालू नि0 रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार।
*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 विकास रावत,
2. कां0 1135 अजय,
3. कां0 1430 करम,