रानीपुर पुलिस द्वारा ग्राम गढ़ में चौपाल का आयोजन किया गया

रानीपुर हरिद्वार

आज दिनांक 05.10.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर शान्ति कुमार द्वारा रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गढ़ में ग्रामवासियों के साथ चौपाल का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर चौकी प्रभारी सुमननगर उ0नि0 अर्जुन कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मगणों के साथ ग्राम गढ़ के सम्भ्रांत व्यक्ति, सी0एल0जी0 सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।

चौपाल के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया स्कैम एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
साथ ही आगामी वाल्मीकि जयंती, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि पर्वों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई।

इसके अतिरिक्त ग्रामवासियों को शासन/प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई तथा असामाजिक तत्वों द्वारा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम में पुलिस को सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *