हरिद्वार-मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से हरिद्वार में मीडिया द्वारा प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह राज्य हम सभी का है। राज्य में हमारे यहां पर अलग-अलग अंचल है, अलग-अलग स्थान है, हम सभी मिलजुल कर राज्य को आगे बढा़ने का काम करेंगे। राज्य में किसी को भी किसी की भावना आहत करने का कोई अधिकार नहीं है। हम सब मिलकर राज्य को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा केदार की भूमि से कहा था कि इस सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। हम सबको मिलकर उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए आगे बढ़ना है।