मोबाइल स्नेचिंग मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने बाइक के साथ दबोचा

सिडकुल हरिद्वार

दिनांक 30. 03.2025 को मुकदमा वादी फरहान पुत्र जियाउद्दीन निवासी रोशनाबाद ने तहरीर देकर अवगत कराया की अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी का मोबाइल फोन लूट कर भाग जाने के संबंध में दिया गया जिसके आधार पर थाना सिड़कुल पर मुकदमा अपराध संख्या 162/ 2025 धारा 309(4 )BNS पंजीकृत किया गया। मुकदमा उक्त में पूर्व में एक आरोपी फैसल को गिरफ्तार किया गया था लेकिन अन्य आरोपी अफाक उर्फ काला लगातार फरार चल रहा था।

वांछित की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर विभिन्न माध्यम से वांछित की जानकारी जुटाई तथा दिनांक 12 /6 /2025 को नवोदय नगर से पुलिस लाइन वाले तिराहे से वांछित को दबोचकर उसके कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एफजेड को भी बरामद किया गया। अभियुक्त को आज ही समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

*विवरण आरोपित-*
अफाक उर्फ काला पुत्र साकिर निवासी कस्बा नवाबगंज थाना नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश हाल पता रोशनाबाद सिडकुल।

*पुलिस टीम-*
1.उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
2.कांस्टेबल 1575 मनीष थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
3.कांस्टेबल 141 महावीर सिंह थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *