मानव तस्करी, मानव दुर्व्यापार अपराध के प्रति छात्रों को किया जागरूक

हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक नगर/नोडल AHTU के पर्यवेक्षण में AHTU टीम द्वारा लगातार स्कूल/कॉलेजों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दिनांक 24/12/2024 को जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा कलियर क्षेत्र में मेहवड कलां के शिक्षा सदन इण्टर कॉलेज के छात्र छात्राओ को जागरूक करते हुए मानव तस्करी/मानव दुर्व्यापार/साइबर क्राइम/यातयात नियम/ उत्तराखंड पुलिस ऐप एवं 112, 1930, की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

मानव तस्करी को परिभाषित करते हुए इसके कारण एवं समाधान की जानकारी देते हुए बताया कि यह अपराध हमारे समाज में एक बहुत बड़ी चुनौती है जिसको हमें जड़ से उखाड़कर फेंकना है साथ ही छात्रों को यातयात के संबंध में जानकारी देते हुए यातयात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता किया गया।

साथ ही साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे अपना आधार नंबर/बैंक अकाउंट नंबर/पेन नंबर ओटीपी/ATM पिन आदि जानकारी अन्य किसी अनजान व्यक्ति को साझा न करने व किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने हेतु बताया गया टीम द्वारा छात्र छात्राओ को टोल फ्री नंबर *112/1930* जानकारी भी दी गई।

गोष्ठी में शिक्षकगण श्री प्रदीप कुमार, श्री धर्मवीर सिंह,श्री ईश्वर चंद , श्रीमती स्वर्णलता मंजू, श्रीमती मेनका त्रिपाठी, श्रीमती प्रियंका जी एवं लगभग 350 छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया।।।।।

*AHTU टीम:*
1- हे0का0 राकेश कुमार
2- म0हे0का0 सुरजीत कौर
3- का0 मुकेश कुमार
4- का0 जयराज भंडारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *