रुड़की हरिद्वार
आज दिनांक 09/05/2025 को फायर स्टेशन रुड़की को सूचना प्राप्त हुई कि रोडवेज बस स्टैंड, थाना सिविल लाइन रुड़की स्थित एक विशालकाय पेड़ पर एक संरक्षित श्रेणी का बाज पक्षी पिछले तीन दिनों से चाइनीज मांझे में बुरी तरह फंसा हुआ है और तड़प रहा है।
सूचना मिलते ही फायर यूनिट रुड़की की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। मौके पर उपस्थित रोडवेज अधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया कि पक्षी तीन दिन से उसी स्थिति में फंसा हुआ है। बिना समय गंवाए, टीम द्वारा एक्सटेंशन लेडर की मदद से पेड़ पर चढ़ाई की गई और चाइनीज मांझे को सावधानीपूर्वक काटकर बाज को मुक्त कराया गया।
इस रेस्क्यू कार्य से पक्षी की जान बचाई, रेस्क्यू के दौरान वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही और कार्यवाही में सहयोग किया।
*फायर टीम:*
1. लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
2. चालक नरेंद्र सिंह तोमर
3. फायरमैन हरिश्चंद्र राणा
4. फायरमैन शंकर कुमार
5. फायरमैन रविंद्र सिंह