रानीपुर हरिद्वार
वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 04.02.2025 को वाद संख्या- 12248/22 धारा 60 Ex Act व वाद संख्या 10262/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम से संबंधित 02 महिला वारंटियों को उनके मसकन से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार वारण्टी-*
1- महिला निवासी टिबडी न0 2 कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 34 वर्ष
2- महिला निवासी टिबडी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 50 वर्ष
*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 प्रियंका इजराल
2. का0 उदय नेगी
3. म0का0 रेखा