माननीय न्यायालय के आदेश पर 02 वारंटी दबोचे

मंगलौर. हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गैर जमानती वारंट की तामील किए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

जिसपर कार्यवाही करते हुए मंगलौर पुलिस द्वारा विगत काफी दिनों से विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 02 वार्ंटियों को उनके मसकन से दबोचा गया।

*नाम पता वारंटी*
1- शाहरुख पुत्र इलियास निवासी नई कॉलोनी लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
*ST -50/23 धारा 147 148 149 436 452 आईपीसी*

2- सुभाष पुत्र पाल सिंह निवासी ग्राम थिथोला कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
*वाद संख्या 140/23 धारा 323 506 आईपीसी*

*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 नवीन चौहान
2- कांस्टेबल अरुण
4- कांस्टेबल दिनेश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *