मर्यादा सिखाते हुए पुलिस अधिनियम की धाराओं में आरोपियों का किया गया चालान

हरिद्वार

प्रचलित चारधाम यात्रा अपने उच्चतम स्तर की ओर बढ़ रही है। इस दौरान भारी संख्या में तीर्थ यात्री हरिद्वार आकर अपनी आस्था के साथ मां गंगा में डुबकी लगाने के पश्चात आगे की यात्रा शुरु करते हैं। इस जनाधिक्य में कई बार कुछ असामाजिक तत्व भी यहां आ जाते हैं जो मां गंगा एवं उसके घाटों की मर्यादा को तार-तार करते हैं।

ऐसे नकारात्मक तत्वों के खिलाफ “मिशन मर्यादा” के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही कर उन्हे मर्यादा सिखाने के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सिटी कोतवाली की खड़खड़ी चौकी पुलिस द्वारा दिनांक 23/05/2024 को कुछ युवकों द्वारा मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचाने की सूचना पर सर्वानंद घाट पहुंचकर 06 युवकों को हिरासत में लिया। सभी आरोपितों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर उन्हे मर्यादा सिखाई गई।

*हुडदंगियों का विवरण-*
1- सुमित पुत्र जगदीश
2- कृष्ण पुत्र शमशेर
3- मनोज कुमार पुत्र धर्मपाल
4- अमरजीत पुत्र रामेश्वर
5- बलराज पुत्र सतवीर
6-परविंदर पुत्र प्रेम सिंह
समस्त निवासी बैसवाल गोहाना सोनीपत हरियाणा

*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 संजीत कण्डारी (प्रभारी चौकी खड़खड़ी)
2. का0 विकटेश्वर
3. का0 संदीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *