मकान में लगी आग पर तत्काल प्रयास कर फायर यूनिट ने 02 LPG गैस सिलेंडर को फटने से बचाया

रुड़की हरिद्वार

आज सांय प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हूई। मकान में किचन में भयंकर आग लगी थी जहां पर दो एलपीजी गैस सिलेंडर भी रखे थे। फायर यूनिट ने पंपिंग कर उक्त आग को बुझाना शुरू किया एवं पानी की बौछारों से ठंडा कर उक्त स्थान से दोनों भरे हुए एलपीजी सिलेंडर को जान जोखिम में डालकर जहरीले धुएं भरे वातावरण से बाहर निकाला।

अदम्य साहस एवं सुझबुझ के साथ किए गए इस कार्य से दोनों एलपीजी सिलेंडर फटने से बचे। सिलेंडर फटने पर मकान के साथ-साथ आसपास के आवासीय मकानों को भी बहुत अधिक नुकसान एवं क्षति होने की संभावना थी। आग पर पूरी तरह से काबू पाकर अन्य कमरों में रखे काफी सारे सामान को भी जलने से बचाया गया।

किचन में रखी चिमनी, माइक्रोवेव, रजाई गद्दे, बिजली फिटिंग आदि अन्य घरेलू सामान जल गया है एवं छत का प्लास्टर भी टूट कर गिर गया है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

स्थानीय जनमानस व मौके पर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने फायर यूनिट कर्मियों के इस साहसिक कार्य की प्रशंसा की।

*टीम का विवरण-*
1- एफएसओ रुड़की उदयवीर सिंह यादव
2- एलएमएफ अतर सिंह राणा
3- चालक विपिन सिंह तोमर
4- एफएम हरिश्चंद्र राणा
5- एफएम सुरेश कुमार
6- एफएम सुनील सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *