बकरी-भेड़ चोरी प्रकरण का पुलिस टीम ने किया खुलासा

भगवानपुर हरिद्वार

दिनांक 17/05/2025 को झीवाहेडी थाना भगवानपुर निवासी सुमित पाल ने थाना भगवानपुर पर शिकायत देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी व उसके बुग्गावाला निवासी साथी अरविन्द पाल की करीब 30-35 बकरियां/ भेड़ व 02 मोबाईल फोन चोरी करके ले गए हैं। शिकायत पर थाना भगवानपुर में मु0अ0सं0 163/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

घटना के खुलासे के लिए जुटी पुलिस टीम ने विभिन्न भौतिक एवं डीजिटल साक्ष्यों को एकत्र करने के साथ ही मामले की जानकारी देते हुए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया। लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम ने दिनांक 29/05/2025 को मुखबिर की सूचना पर हफीज नामक संदिग्ध को गोल्डन पैलेस बैंकट हॉल के निकट ईंटो की चारदिवारी से बने टीन शैड से दबोचकर उसके कब्जे से चुराई गई 11 जिन्दा बकरियां बरामद की।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सहारनपुर निवासी युवक करीब 30 बकरियों व भेड़ो को पिकअप गाड़ी में भरकर लाए थे जिन्हे आरोपी व उसके साथियों ने सस्ते दाम में खरीद लिया था जिनमें से कुछ भेड़ो को काटकर वह बेच भी चुका था।

पकड़े गए आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही के साथ-साथ उसके साथियों और बकरी चोरों की तलाश की जा रही है।

*पकड़ा गया आरोपित-*
हफीज पुत्र शब्बीर निवासी मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उ0प्र0

*बरामदगी-*
1- जिन्दा बकरियां- 11

*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 विनय मोहन
2- कानि0 मुकेश नोटियाल
3- कानि0 अनिल तोमर
4-कानि0 रविन्द्र राणा
5- कानि0 उबेदुल्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *