हरिद्वार
आज दिनांक 10 जुलाई 2024 को फायर स्टेशन मायापुर पर सिटी कंट्रोल रूम द्वारा वीआईपी घाट के निकट पेड़ में आग की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन मायापुर से एक फायर यूनिट व एक रेस्क्यू यूनिट मय वुड कटरों के सहित तुरंत घटनास्थल पहुंची, घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि पेड़ पर आग लगने के कारण पेड़ सड़क पर गिरा हुआ था जिसके कारण यातायात बाधित हो रखा था।
फायर यूनिट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सर्वप्रथम पेड़ में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया तत्पश्चात वुड कटर की सहायता से रोड पर गिरे पेड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर रोड से हटाकर यातायात को पुनः सुचारु किया गया, पेड़ के सड़क में गिरने के कारण दो बाइक सवार इसकी चपेट में आ गए विवरण निम्नवत है
मोटरसाइकिल बजाज C.T.100 रजिस्ट्रेशन नंबर UK 17 M 2031 है।
(1) मोना पुत्र मकसूद ग्राम रहमतपुर कलियर जनपद हरिद्वार सर पर चोट लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया है ।
(2) इखलाक पुत्र अख्तर ग्राम रहमतपुर कलियर जनपद हरिद्वार आंशिक रूप से घायल हैं जिनको उपचारार्थ भूमानंद हॉस्पिटल भिजवा दिया गया है।