पथरी हरिद्वार
दिनांक 16/11/24 को थाना हाजा को द्वारा 112 से सूचना मिली कि ग्राम बुक्कनपुर में जमीनी विवाद में फायरिंग हो रही है।
उपरोक्त सूचना पर तत्काल चेतक 50 पर नियुक्त कर्मचारी गणों को मौके पर भेजा गया।
मौके पर मौजूद आसपास के लोगों से फायरिंग की सूचना के संबंध में जानकारी की गई तो लोगों द्वारा बताया गया की फायरिंग की कोई घटना नहीं हुई है, फायरिंग के संबंध में चमकार सिंह से पूछा गया तो चमकार सिंह द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया।
मौके पर ही चमकार सिंह व गुरु चरण के मध्य जमीन को लेकर बहस हो रही थी, पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा काफी समझाया बुझाया गया, किंतु चमकार सिंह नहीं माना।
तथा गुरु चरण के साथ गाली गलौज तथा मारपीट पर उतारू हो गया ।
अन्य कोई चारा ना देखते हुए संज्ञेय अपराध की रोकथाम हेतू चमकार सिंह के विरुद्ध अंतर्गत धारा 170 BNSS में किया गया।
*नाम पता आरोपी*
चमकार सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी बुक्कनपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
1-उ.नि. महेंद्र पुंडीर
2-कां0नारायण सिंह
3-कां0राकेश नेगी