पुलिस मुठभेड़ में दबोचे अभियुक्त से पूछताछ के बाद आया प्रकाश में

कलियर हरिद्वार

दिनांक 31.12.2024 को वादी श्री सुरेश कुमार पुत्र चमेल सिंह निवासी ग्राम कोटा मुरादनगर थाना पिरान कलियर द्वारा थाना हाजा पर भैंस वंशीय पशु चोरी के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या-521/24 धारा 303(2) BNS पंजीकृत कराया गया।

*मुठभेड़ में अभियुक्त का खुलासा*

दिनांक 10.01.2025 को रात्री चेकिंग के दौरान रात्मउ नदी के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त अनीश को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने भैंस चोरी की घटना में शामिल वांछित अभियुक्त सावेज का नाम उजागर किया।

*वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी*

दिनांक 11.01.2025 को पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई में वांछित अभियुक्त सावेज पुत्र असगर को बहादराबाद नहर पटरी से घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन (UK 17 CA 0280) के साथ दबोचा।

*नाम पता अभियुक्त*
1. सावेज पुत्र असगर निवासी ग्राम सिकरौड़ा, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी*
1. घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन UK 17 CA 0280

*पुलिस टीम*
1. व0उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
2. का0 रिपेंद्र
3. का0 अजब सिंह
4. ⁠का0 प्रवेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *