हरिद्वार
दिनाँक 31.12.2024 को वादी मुकदमा श्री मयंक गोयल निवासी 384/8 जादूगर रोड 42 सिविल लाईन कोतवाली रूड़की जनपद हरिद्वार के द्वारा घर में चोरों के द्वारा घुसकर चोरी करने के संबंध में सूचना दी गई।
सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी वसीम को पकड़ा तथा मौके पर घर से चोरी आभूषण व नगदी बरामद की।
वादी की तहरीर के आधार पर अभियुक्त वसीम पुत्र खलील निवासी रामपुर डांडी थाना कोतवाली गंगानगर जनपद हरिद्वार के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 767/2024 धारा 331(4)/305/317(2) BNS मे पंजीकृत किया गया है।
*विवरण आरोपित-*
वसीम पुत्र खलील निवासी रामपुर डाड़ी थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार
*बरामदगी-*
1. एक जोडी कान के टोप्स सोने के,
2. एक चेन सोने की
3. नगदी 10,000/रू0
4. एक पीठू बैग
5. एक जोडी जूते,
*पुलिस टीम-*
अ0उ0नि0 अषाढ सिह पंवार
कानि0 नीरज
कानि0 अभिषेक
पीआरडी सेवाराम