झबरेड़ा. हरिद्वार
आज दिनांक 06.11.2024 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह द्वारा थाना झबरेड़ा का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान श्री विवेक कुमार क्षेत्राधिकारी मंगलौर भी मौजुद रहे।
निरीक्षण के दौरान सरकारी संपत्ति तथा आर्म्स एम्युनेशन, थाना भवन,बैरक, मैस तथा मालगृह व हवालात- माल मुकदमाती व लावारिस व अन्य मालों का बारीकी से निरीक्षण किया गया l
निरीक्षण के दौरान थाना झबरेड़ा पर उपलब्ध सभी अभिलेखों को चेक करने के उपरांत सभी अभिलेखों को अध्यlवधिक करने हेतु निर्देशित किया गया l
अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक पाया गया। तथा अभिलेखों को संबंधित शाखा व विभागों से मिलान किए जाने हेतु निर्देशित किया।
थाना कार्यालय, थाना परिसर, माल गृह, भोजनालय, बैरिको का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई संतोषजनक पायी गयी।
अपराध नियंत्रण और रोकथाम तथा विवेचनाओ व शिकायती प्रार्थना पत्र एंव अन्य जांच अहकमात अदालत व पुलिस का समयबद्ध व शीघ्रता से विधिक निस्तारण किए जाने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में बढ़-चढ़कर रुचि लेने हेतु निर्देशित किया गया ।
निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक देहात द्वारा थाने में नियुक्त समस्त कर्म०गण का सम्मेलन लिया गया व उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में पूछा गया सभी कर्मचारीगण द्वारा कुशलता प्रकट की गई।