पुलिया के नीचे आग लगने और उससे घना धुंआ निकलने से अफरा-तफरी मच गई।

हरिद्वार-आज दोपहर बहादराबाद के बैरियर-6 स्थित पुलिया के नीचे आग लगने और उससे घना धुंआ निकलने से अफरा-तफरी मच गई। सड़क के नीचे स्थित नाले से घंटों धुंआ निकलता रहा इससे यातायात भी बाधित हुआ।
आसपास के लोगों ने बताया कि नाले में इंडस्ट्रियल एरिया से बहकर ज्वलनशील व रासायनिक पदार्थ पहुंचते रहते हैं जिसके कारण नाले में आग लगी है। आग की लपटें धीरे-धीरे फैलते हुए पुलिया के नीचे तक पहुंच गईं और वहाँ बने चैंबर से चिमनी की तरह धुआं व आग की लपटें निकलने लगीं।
यह नजारा देखते ही स्थानीय लोग दहशत में आ गए। कुछ राहगीरों ने बाल्टियों और पाइपों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन नाले के नीचे आग सुलगती रही और धुआं लगातार निकलता रहा। इससे पुलिया के नीचे ब्लास्ट की आशंका से लोग मौके से इधर उधर हो गये ।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई महीनों से इंडस्ट्रियल एरिया की कुछ फैक्ट्रियां केमिकल वेस्ट सीधे नाले में बहा रही हैं।
जिससे नाले में आग लगती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *