रानीपुर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम के दृष्टिगत रानीपुर पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें कल दिनांक 08.01.2025 की रात्रि में रानीपुर पुलिस द्वारा टीमें बनाकर अलग- अलग स्थानो पर नशे में वाहन चलाने वालो की सघन चैकिंग की गयी, दौराने चैकिंग पुलिस टीम द्वारा बैरियर नं0 6 गैस प्लान्ट से एक कार नं0 UP 81 D 3605 के चालक *प्रवीन कुमार पुत्र विस्मबर सिंह निवासी ग्राम अलीपुरा सइकोरीया थाना इग्लाज मथूरा जिला अलीगढ उ0प्र0* को नशे में वाहन चलाते हुये एवं राहगीरो के साथ अभद्रता करते हुये पाया गया, पूछताछ पर चालक द्वारा उक्त कार को अपने जीजा की होना बताया, जिसका पुलिस टीम द्वारा मेडिकल कर चालक को धारा 185 एम0वी0 एक्ट में गिरफ्तार कर वाहन को मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओ के अन्तर्गत 25000/ रू0 का जुर्माना लगाकर वाहन को सीज किया गया।
*गिरफ्तारी*
1- प्रवीन कुमार पुत्र विस्मबर सिंह निवासी ग्राम अलीपुरा सइकोरीया थाना इग्लाज मथूरा जिला अलीगढ उ0प्र0
*कार्यवाही-*
01 कार सीज
*पुलिस टीम-*
1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- उ0नि0 विकास रावत
3- का0 राजेन्द्र रौतेला
4- का0 संजय रावत