भगवानपुर हरिद्वार
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में गाँव गाँव जाकर चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेश के क्रम में दिनांक 14.12.2024 को ग्राम चुडियाला व सिरचन्दी में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मौजूद सभी ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम व साईबर अपराधों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही सभी ग्राम वासियों से अपील की गई कि यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारी की करता है या फिर उसकी मदद करता है, उसके बारे में सूचना पुलिस को दे, उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हें नशा मुक्त कर एक बेहतर समाज का निर्माण करने की शपथ दिलाई।
जिस पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।