रूडकी। हरिद्वार
नशा तस्करों के विरुद्ध एसएसपी हरिद्वार के निर्देश के क्रम में कोतवाली रूडकी पुलिस ने दिनांक 03.07.2024 को दौरानें चैकिंग दो नशा तस्करों को मोटरसाइकिल से 110.3 ग्राम चरस की तस्करी करते हुए रंगे हाथ दबोचा। कोतवाली रूडकी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
*नाम पता आरोपी-*
1- गोपाल पुत्र रतिराम निवासी गधारोना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
2- ज्वाला सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी गधारोना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
*बरामदगी-*
110.3 ग्राम चरस व मोटरसाइकिल
*पुलिस टीम-*
1- उप निरीक्षक शशि भूषण जोशी
2- कांस्टेबल सोबन सिंह सिंह
3-कांस्टेबल अमन तिवारी