दिन दहाडे सरेआम सड़क फायर करने का आरोपी चढ़ा हत्थे

लक्सर. हरिद्वार

दिनांक 6.10.2024 को वादी मनीष पुत्र मैनपाल निवासी सेठपुर लक्सर द्वारा बस अडडा लक्सर के पास दिन दहाडे अपने ऊपर जान से मारने की नियत से फायर करने के सम्बन्ध में थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

घटना की गम्भीरता को देखते हुये SSP हरिद्वार द्वारा जल्द कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में दिए गए निर्देश पर गठित पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु घटना के दिन से ही लगातार सम्भावित स्थानो पर दबिश दी जा रही थी लेकिन आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहे थे ।

धरपकड़ हेतु ठिकानो व आवाजाही पर लगातार नजर रखते हुए पुलिस ने दिनांक 07.12.2024 को लक्सर क्षेत्र से किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे एक आरोपी विशाल उर्फ काली को एक अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ दबोच लिया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*पकड़े गए आरोपित का विवरण-*
विशाल उर्फ काली पुत्र सडू उर्फ सेठपाल नि0 ग्राम खेडी कला कोत0 लक्सर हरिद्वार

*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0 997/24 धारा 3(5)/109 बीएनएस 3/25 शस्त्र अधि0

*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 हरीश गैरोला
2-कानि0 जगत सिहं
3-कानि0 कपिल देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *