दिनांक 07.06.2024 को वादी सलमान पुत्र असलम निवासी संजय कॉलोनी पटेलनगर देहरादून थाना पटेलनगर जिला देहरादून द्वारा दहेज की मांग पूरी न करने पर उसकी बहन की हत्या करने के संबंध में बहन के ससुराल पक्ष वालों के विरुद्ध मु0अ0सं0 283/24 धारा 304बी भादवि बनाम शहजाद आधि पंजीकृत कराया गया था।
जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी रुड़की द्वारा सम्पादित की जा रही थी क्षेत्राधिकारी रुड़की द्वारा उक्त अभियोग नामजद अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर को नोटिस अन्तर्गत धारा 55 सीआरपीसी जारी किया गया।
जिसके अनुपालन में गठित पुलिस टीम द्वारा अभि0 शहजाद पुत्र इरशाद निवासी ग्राम पाडली गुर्जर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष उपरोक्त नोटिस अन्तर्गत धारा 55 सीआरपीसी के क्रम में उसके मसकन ग्राम पाडली गुर्जर रूड़की से दबोचा गया।
*नाम पता अभि0-*
1- अभि0 शहजाद पुत्र इरशाद निवासी ग्राम पाडली गुर्जर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- श्री नरेन्द्र पंत (क्षेत्राधिकारी) रूड़की
2- उ0नि0 मनदीप सिंह
3- हे0का0 167 बृजकिशोर