झबरेडा हरिद्वार
*नशीले पदार्थो के सम्बन्ध में जागरुक कर उसके प्रयोग से पड़ने वाले दुष्प्रभाव से किया सचेत*
*नये-नये तरीके से हो रही साइबर ठंगी के विरुद्व लोगों को किया जागरुक*
*गौकशी पर रोक लगाये जाने के सम्बन्ध मे जागरुक*
वर्तमान में चल रहे अभियान ( ड्रग्स फ्री) देवभूमि मिशन 2025 व आपरेशन लगाम, यातायात के नियमों का उलंघन करना, आपरेशन कालनेंमी को सार्थक बनाने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में थानाध्यक्ष झबरेडा द्वारा दिनांक 18.09.2025 को ग्राम लाठरदेवा शेख में चौपाल लगाकर आस-पास के लोगों को एकत्रित कर गौकशी की घटनाओं पर रोक लगाये जाने एंव युवा पीढी नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
नशे की लत मे पडने के कारण ऐसे व्यक्ति चोरी चकारी, लूटपाट आदि की घटनाओ को अंजाम देते है ।
चोपाल में मौजूद लोगों को समय रहते अपने बच्चो को नशे से दूर रखने हेतु जागरुक किया गया । इसके अतिरिक्त वर्तमान में नये –नये तरीके से हो रही साईबर धाखोधड़ी,एटीएम फ्रॉड, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा एंव सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम एंव गौकशी की घटनाओं पर रोक लगाये जाने हेतु जागरुक किया गया ।