रानीपुर हरिद्वार
आज दिनांक 10.10.2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर शान्ति कुमार द्वारा आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा/भैया दूज पर्व के दृष्टिगत शिवालिक नगर रानीपुर स्थित कम्यूनिटी हॉल में स्थानीय व्यापारियो एवं ज्वैलर्स के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी में व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत, चौकी प्रभारी औ0 क्षेत्र उ0नि0 विकास रावत उपस्थित हुये।
गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियो को आगामी दीपावली आदि पर्वो को शान्ति पूर्ण तरीके से सम्प्रदायकि सौहार्द में मनाने एवं शासन/प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो पालन करने हेतु बताया गया, साथ ही पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने तथा पर्व के अवसर पर असामाजिक तत्वो द्वारा आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गयी।
इसके अतिरिक्त गोष्ठी में उपस्थित व्यक्तियो को निम्न बिन्दुओ का पालन करने की अपील की गयीः-
(1) सभी अपने-अपने शॉपिंग काम्पलेक्स, दुकानो आदि के बाहर पार्किंग में गार्ड नियुक्त करें, जिससे यातायात व्यवस्था बनी रहे एवं जाम न लगे।
(2) आतिशबाजी/पठाखो की दुकानो को लाईसेन्स प्राप्त कर शासन/प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानो पर ही लगाये, एवं पठाखो को ज्वलनशील स्थान पर न रखें।
(3) कोई भी सडको पर फड, ठेली, रेडी आदि न लगाये, एवं सामान को दुकानो के बाहर लगाकर अनावश्यक अतिक्रमण न करें ।
(4) स्वीट्स शॉप के दुकानदार सतर्कता बरतें, एवं कोई भी मिलावटी वस्तुऐं जैसे मावा, दूध, पनीर, मिठाई आदि न बेचे एवं उत्तम क्वालिटी की वस्तुऐं ही खरीदकर बेचे ।
(5) सभी ज्वैलर्स अपनी अपनी दुकानो में सतर्कता बरतें, एवं किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा असामाजिक तत्व की जानकारी तत्काल पुलिस को दें ।