थाना झबरेड़ा
उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन और ऑपरेशन नई किरण को सफल बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा थाना क्षेत्र में चौपाल एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
दिनांक 05.01.2025 को थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा NSS शिविर सुल्तानपुर साबतवाली में जन जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के साथ नशे की रोकथाम पर चर्चा की गई। उपस्थित लोगों को नशा मुक्त अभियान के महत्व से अवगत कराया गया और नशा करने वालों की काउंसलिंग कर उन्हें इस बुरी आदत से मुक्त करने के उपाय सुझाए गए। साथ ही, नशा बेचने वालों की जानकारी पुलिस को देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
ऑपरेशन नई किरण के तहत, नशे से पीड़ित व्यक्तियों की काउंसलिंग और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के तरीकों पर विशेष ध्यान दिया गया। इस अवसर पर “जिंदगी को हां, नशे को ना” की शपथ भी दिलाई गई।
इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को गौराशक्ति ऐप्स, उत्तराखंड पुलिस मोबाइल ऐप्स, साइबर क्राइम, और यातायात सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। अभियान का उद्देश्य नशे से मुक्त समाज का निर्माण करना और एक स्वस्थ भविष्य की ओर कदम बढ़ाना है।