हरिद्वार 08 जुलाई 2024ः जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अवगत कराया कि जनपद हरिद्वार की राज्य सरकार की महात्वाकांक्षी खेल गतिविधियों एवं खिलाड़ियां को प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु 08 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं हेतु मा0 मुख्यमंत्री उदयमान खिलाडी उन्नयन योजना जिसमें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जानी है, इस योजना के अन्तर्गत लाभाथिर्यो के चयन हेतु जिला स्तर पर समिति द्वारा चयन प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है। चयन प्रक्रिया की तिथि दिनांक 19 जुलाई, 2024 न्याय पंचायत स्तर पर, दिनांक 22 से 23 जुलाई को नगर निगम स्तर पर, दिनांक 05 से 07 अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर, दिनांक08 से09 अस्त नगर पालिका स्तर पर, दिनांक 13 से 14 अगस्त, 2024 पर जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग क्रमशः 08 से 09 वर्ष, 10 से 11वर्ष, 11 से12 वर्ष, 12 से 13 वर्ष एवं 13 से 14 वर्ष रहेगी, लाभार्थी की संख्या (25 बालकएवं 25 बालिकाएं प्रत्येक आयु वर्ग) कुल चयनित प्रतिभागी 150 बालक एवं 150 बालिकाएं रहेंगी। चयन के मानक 30 मी0 फ्लाइंग रन, स्टैंिडग ब्रांड जम्प, फॉरवर्ड बैंड एवं रीच, 6ग्10 मीटर शटल रन, मैडिसन बॉल पट (01 किग्रा) एवं 600 मी0 दौड़ होगी। जिसमें आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थाई निवास पत्र एवं बैंक पासबुक की सत्यापित छाया प्रति संलग्न की जाएगी, जो अनिवार्य दस्तावेज होंगे।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रत्येक विद्यालय से प्रारम्भिक स्तर पर प्रत्येक आयु वर्ग से दो बालक एवं 02 बालिकाओं का चयन उनकी योग्यता के आधार पर हर विद्यालय के प्राध्धनाचार्य द्वारा कया जायेगा। विद्यालय से चयनित खिलाड़ियों को न्याय पंचायत स्तर पर तथा उच्चतर स्तर पर चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग कराया जायेगा। योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के सथाई निवासी ही चयन के पा. होंगे, विभिन्न स्तर की चयनित समितियां लाभार्थियों का चयन करेंगी।
उन्होंने बताया कि योग्यतम लाभार्थी के चयन के लिए राज्य सरकार के योजना लक्ष्य प्राप्ति हेतु चयन प्रक्रिया पर व्यक्तिगत रूप से ध्यानदेकी लाभार्थियों का चयन कराया जाएं, जिससे जनपद के योग्य उदयमान खिलाड़ियो को योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंनेयह भी निर्देश दिए कि विद्यालय एवं संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित कराने हेतु समुचित प्रयास करें।