जनपद मुख्यालय में सैनिक सम्मेलन व माह सितम्बर की अपराध गोष्ठी आयोजित

हरिद्वार

आज दिनांक 19.10.2024 को जनपद पुलिस मुख्यालय में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। समस्या लेकर पहुंचे कर्मचारियों की परेशानियों का निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने के पश्चात एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अपराधों के अनावरण में अहम योगदान देने पर मैन ऑफ द मंथ बने 32 जवानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनकी मेहनत को सराहा।

*क्राईम मीटिंग-*

सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के पश्चात एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में माह सितम्बर की अपराध गोष्ठी की औपचारिक शुरुआत की गई।

जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित अपराध गोष्ठी में श्री डोबाल द्वारा त्योहारी सीजन विशेषकर धनतेरस व दिपावली में व्यापारिक संस्थानों एवं खरीददारी करने निकले आमजन की सुरक्षा का विशेष ध्यान देते हुए थाना पुलिस को निरंतर राउंड पर रहते हुए हर संदिग्ध से कड़ी पूछताछ करने के साथ ही बीडीएस, डॉग स्क्वायड को एलर्ट रहते हुए सार्वजनिक स्थानों में रखे लावारिस सामान की निरंतर सघन चैकिंग करने एवं फायर सर्विस को किसी भी अग्निकांड संबंधी घटना को रोकने के लिए तैयारी हालत में रहने के निर्देश दिए गए।

पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे अभियानों में प्रगति की समीक्षा करते हुए श्री डोबाल द्वारा जनपद में घटित विभिन्न अपराधों के तीन वर्षीय आंकड़ों एवं जनपद पुलिस के समक्ष पेश आयी चुनौतियों की समीक्षा करते हुए किसी भी अपराध के घटित होने की सूचना पर रिस्पांस टाइम को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

*इन बिंदुओं पर थानावार/सर्किलवार गहनतापूर्वक समीक्षा की गई-*
1. मुख्यालय स्तर पर प्रचलित वांछित एवं ईनामी अपराधी अभियान की समीक्षा
2. जनपद स्तर पर प्रचलित कुल लम्बित/ पार्ट लम्बित/ पुनर्विवेचना निस्तारण अभियान की समीक्षा
3. साप्ताहिक चैकिंग स्कीम के सम्बन्ध में समीक्षा
4. एन0डी0पी0एस0 एक्ट में मालों का औषधि व्यनन समिति के द्वारा दाखिल किए जाने के सम्बन्ध में समीक्षा। (प्री-ट्रायल, डिस्पोजल, निर्णित माल)
5. भादवि के तीन वर्षीय तुलनात्मक आंकड़े (प्रगतिशील)
6. अधिनियम के तीन वर्षीय तुलनात्मक आंकड़े (प्रगतिशील)
7. महिला उत्पीड़न के तीन वर्षीय तुलनात्मक आंकडे (प्रगतिशील)
8. एससी/ एसटी एक्ट के तीन वर्षीय तुलनात्मक आंकडे (प्रगतिशील)
9. अनावरण हेतु शेष हत्या, लूट, वाहन लूट, चैन स्नैचिंग के अभियोगों की समीक्षा
10. चोरी/ लूटी/ बरामद सम्पत्ति का विवरण (प्रगतिशील)
11. धारा 175(3) बी0एन0एस0एस0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में निस्तारण की कार्यवाही की समीक्षा।
12. अन्य चालानी रिपोर्ट के तीन वर्षीय तुलनात्मक आंकड़ों (एम0वी0 एक्ट, गुण्डा एक्ट, 107/116/151 द0प्र0सं0, 81 पुलिस अधिनियम, कोटपा अधि0, 109/110 द0प्र0सं0) के अन्तर्गत थानावार विवरण। (मासिक/ प्रगतिशील)
13. लम्बित/ पार्ट लम्बित एस0आर0 केसों की समीक्षा (बलात्कार/पोक्सो को छोड़कर)
14. गैंगस्टर एक्ट के लम्बित अभियोग एवं एन0डी0पी0एस0 एक्ट के वाणिज्यिक मात्रा के लम्बित अभियोग तथा इन अभियोगों में सम्पत्ति अधिग्रहण की कार्यवाही का विवरण।
15. लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा। लम्बित के विवरण में 06 माह से कम, 06 माह से 01 वर्ष, 01 वर्ष से 02 वर्ष, 02 वर्ष से अधिक के प्रारुप में।
16. एम0ए0सी0टी0, आई0-रेड, सोलेशियम स्कीम के अन्तर्गत कार्यवाही।
17. सी0एम0 हेल्प लाईन के कार्यों की समीक्षा।
18. बरामद हेतु शेष गुमशुदा व्यक्तियों की संख्या।
19. सत्यापन की कार्यवाही माह सितम्बर-2024 तक।

*क्राइम मीटिंग में एसएसपी प्रमेन्द्र ड़ोबाल द्वारा कही गई महत्वपूर्ण बातें-*

🔹सही लीड़रशिप होना आवश्यक है। सही नेतृत्व से ही अधिनस्थ को कार्य करने की सीख मिलती है और सकारात्मक परिणाम आते हैं। वर्दी में अनुशासन और उसकी गरिमा को बनाए रखना बहुत जरुरी है इसलिए अपने कर्तव्य का सही तरीके से पालन करें और अगर कोई व्यक्ति राज कार्य में ड्यूटीरत कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।

🔹बीट कांस्टेबल एवं हल्का प्रभारी अपने क्षेत्र में छोटी-छोटी घटनाओं का संज्ञान लेकर निरोधात्मक कार्यवाही करें क्योंकि देखने में आ रहा है कि छोटी-छोटी घटनाओं की प्रतिक्रिया में हत्या जैसे अपराध कारित किए जा रहे हैं, जो बेहद गंभीर तथ्य हैं।

🔹सत्यापन अभियान निरंतर जारी रखें। इससे हमें काफी हद तक सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और अपराधियों की गतिविधियों पर हम सतर्क दृष्टि रख पाएंगे।

🔹 फोर्स का मेन फोकस ज्वैलरी/ मोबाइल शोरुम पर रहे। थाना पुलिस त्योहार से पूर्व सम्बन्धित प्रतिष्ठानों के स्वामियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उन्हे सुरक्षाकर्मी एवं अग्निरोधी उपकरण तैनात करने एवं किसी भी आपराधिक घटना के होने पर तत्काल थाने का विवरण उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें।

🔹समस्त क्षेत्राधिकारियों चोरी/लूट जैसे गंभीर प्रकरणों की खुद समीक्षा कर रिकवरी रेट 100% प्रतिशत करने एवं अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए अपने स्तर से सर्किल के थाना प्रभारियों के साथ सटीक योजनाएं तैयार कर उन्हे लागू करें।

🔹चैकिंग के दौरान खास तौर पर ट्रिपल राइडिंग, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, नाबालिक द्वारा ड्राइविंग/ ड्रंक एंड ड्राइविंग पर सतर्क दृष्टि रखी जाए ताकी हम अपराधों और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगा सकें।

🔹यातायात दुर्घटनाओं में काफी वृद्धी हो रही है जिसे रोकने के लिए हमें प्रयास करना चाहिए। पुलिस अधीक्षक यातायात की अध्यक्षता में एक कार्ययोजना तैयार की जाए जिससे कि हम सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने में सफल हो सकें।

🔹जनपद में किसी भी घटना के होने पर एसपी/सीओ/एसएचओ/एसओ का रिस्पांस टाइम तत्काल होना चाहिए जिससे कि मौके पर शांति व्यवस्था/ वैधानिक कार्यवाही समय से पूरी की जा सके।

🔹धनतेरस एवं दिपावली के दृष्टिगत लगने वाले बाजारों की पूरी जानकारी एकत्र कर यातायात प्लान तैयार किया जाए एवं उसे सख्ती के साथ लागू किया जाए ताकी आमजन को त्योहार के दिन जाम की समस्या का सामना न करना पड़े।

🔹छुट्टी के समय स्कूल व कॉलेजों के बाहर पिछले माह पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के सकारात्मक नतीजे दिखे हैं। सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि इसे लगातार जारी रखते हुए नकारात्मक तत्वों को ऐसे स्थानों से दूर रखा जाए।

🔹सोशल मीडिया पर प्रसारित होकर वायरल हुई गलत खबरें कई बार सांप्रदायिक सद्भाव के लिए बेहद घातक साबित होते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की लगातार मॉनिटरिंग कर ऐसी खबरों पर लगाम लगाई जाए एवं संदिग्ध एकाउंट पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाए।

🔹आंकड़ो के अवलोकन पर पाया कि 156(3) के तहत भी काफी मुकदमें पंजीकृत हो रहे हैं। सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि कोई भी फरियादी थाने पर आता है तो उसकी शिकायत सही पाए जाने पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए जिससे कि वह इधर-उधर न भटके तथा उसे उचित न्याय मिल पाए।

🔹महिला संबंधी प्रकरणों में काउंसलिग पश्चात महिला हेल्प लाइन प्रभारियों द्वारा अग्रसारित की गई रिपोर्ट के आधार पर सभी थाना प्रभारी नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

🔹दर्ज मुकदमों की विवेचना में पूर्ण तरीके से पारदर्शिता बरती जाए ताकी पीड़ित पक्ष की गई कार्यवाही से संतुष्ट हो। पीड़ित को राहत/ न्याय दिलाना सदैव हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

🔹युवाओं को जागरुक किए जाने के लिए आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों को निरंतरता के साथ जारी रखा जाए। युवा जागरुक हो गए तो हमारे लिए अपराध पर लगाम लगाना आसान होगा।

🔹वाहन चोरी के मामलों में पिछले महीने कुछ थानों ने अच्छी रिकवरी की है। मैं अपनी टीम से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं।

🔹सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को सरकार द्वारा दिए जा रहे मुआवजे के लिए विवेचनाधिकारी अपने स्तर के कार्य समय से पूर्ण करें। आपका समय से किया गया प्रयास पीड़ित परिवार के लिए आपकी संवेदनाओं का प्रतिक है।

*माह सितम्बर 2024 में “पुलिस मैन ऑफ द मंथ” हेतु चयनित कार्मिक-*

*कोतवाली नगर-*
1- म0उ०नि० निशा सिंह

*थाना श्यामपुर*
2- कां0 841 रमेश सिह

*थाना कनखल*
3- कां0 653 उमेद सिंह

*कोत० ज्वालापुर*
4- हे0कां0 212 धमेन्द्र

*कोतवाली रानीपुर*
5- उ0नि0 अमित नोटियाल

*थाना सिड़कुल*
6- हे0कां0 324 देवेन्द्र चौधरी

*थाना बहादराबाद*
7- कां0 747 विरेन्द्र सिंह

*प्रभारी उर्स,पिरान कलियर*
8- निरीक्षक अजय सिंह

*थाना कलियर*
9- हे0कां0जयप्रकाश

*थाना पथरी*
10- कां0180 दीपक चौधरी

*कार्यालय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण*
11- हो0गा04183 सुशील त्यागी

*कोतवाली रुड़की*
12- कां0 738 रंगमोहन

*कोतवाली मंगलौर*
13- का० रविन्द्र खत्री

*थाना भगवानपुर*
14- कां0 24 रविन्द्र राणा

*थाना झबरेड़ा*
15- अ०उ०नि० राजेन्द्र सिंह

*कोतवाली गंगनहर*
16- व0उ0नि0 प्रदीप कुमार

*कोतवाली लक्सर*
17- कां0 184 टीमक सिंह

*थाना बुग्गावाला*
18- कां0 302 गजेन्द्र

*वाचक शाखा*
19- कां0 1281 हितेश राणा

*सीएम हेल्प लाईन*
20- म0का0 378 ना०पु० उर्मिला

*पुलिस दूरसंचार*
21- उ0नि0 मनीष कुमार

*यातायात हरिद्वार*
22- कां0 87 अजय रावत

*यातायात हरिद्वार*
23- हे०कां०188 शर्मिला बिष्ट

*आर०एल० वी०डी०, सीसीआर*
24- म०का० शशि रावत

*सीपीयू रुड़की*
25- उ0नि0 हरीश अधिकारी

*यातायात रुड़की*
26- हे०का० 57 संगीत पोखरियाल

*एएनटीएफ*
27- हे0का0 302 मुकेश

*कार्यालय पुलिस अधीक्षक नगर*
28- का0 813 ना०पु० मनोहर चौहान

*एस0आई0एस0एस0*
29- अ०उ०नि० अतर सिंह भण्डारी

30- कां०स०पु० महावीर तोमर

*फायर सर्विस रुड़की*
31- लीडिंग फायर मैन अतर सिंह

*फायर स्टेशन मायापुर*
32- फायरमैन शैलेन्द्र भट्ट

उक्त अवसर पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी ट्रैफिक/क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीएफओ अभिनव त्यागी व जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *