हरिद्वार संवाददाता कालू वर्मा 22 जुलाई 2022
जानवर बाहुल्य क्षेत्र में लाइट ना होने के कारण क्षेत्र में लोगों के बीच आक्रोश पनप रहा है लोगों का आरोप है कि हम स्थानीय पार्षद से इस बारे में कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन पार्षद या अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा किसी भी प्रकार से अब तक कोई सुध नहीं ली गई है।
खबर आजतक द्वारा आपको बता दें कि विगत दिनों गुलदार की दहशत इसी क्षेत्र में सबसे ज्यादा जाति थी। यहां अमूमन हाथियों का आना जंगली जानवरों का व गुलदार का आना यहां लगा रहता है। जिस कारण क्षेत्रवासियों में यह डर रहता है कि कहीं कोई जानवर रात को अंधेरे का फायदा उठाकर हमला ना कर दे। इस क्षेत्र में लाइट की अत्यधिक आवश्यकता है और यह रोड ललतारा पुल बिल्केश्वर होते हुए रानीपुर मोड़ जाता है भीड़ से बचने के कारण अक्सर लोग इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं।
इस रोड पर लाइट का होना अत्यंत आवश्यक है। जिससे रात को लोग बेखौफ आ जा सकें। देखिये वीडियो