चंपावत संवाददाता दिनांक 16 अक्टूबर 2022
चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया यहां टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में देर रात चल्थी के पास सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार युवक को पिक अप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार व्यक्ति टनकपुर से चंपावत की ओर आ रहा था। घटना के बाद से पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कंयूडा चंपावत निवासी 27 वर्षीय कमल भट्ट अपनी स्कूटी से चंपावत लौट रहे थे।
इस दौरान एक पिक अप वाहन जो टनकपुर की ओर जा रहा था उसने कमल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी से आ रहे कमल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट अपनी टीम के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और पिकअप वाहन को सीज कर दिया, चालक की तलाश की जा रही है। वहीं मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।