लक्सर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/संदिग्ध व्यक्तियों/ गौमांस तस्करो व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में लक्सर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस टीमो को सक्रिय कर पतारसी सुरागरसी में मामुर किया गया ।
दिनांक 14.08.2025 को लक्सर पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को खण्डजा मदरसा से आगे खेतो की ओर स्थित टयूबैल से आगे गौमांस के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अपने 03 अन्य साथियों के नाम बताये वाछिंत अभियुक्तगणों के तलाश हेतु टीम गठित कर अभि0गणों के सम्भावित ठिकानो पर तलाश हेतु रवाना है ।
अभियुक्तगणो के विरुद्व थाने पर उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है l
*पंजीकृत अभियोग -*
1- मु0अ0स0 827/25 धारा 5/11 उत्तराखण्ड गौवंश सरक्षण अधि0
*गिरफ्तार अभियुक्त*
जाकिर पुत्र अता निवासी खण्डजा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
*मौके से बरामदगी**
1-मौके से करीब 15 किग्रा गौमांस बरामद
2- रजि0 न0 UK 17 M 2271
3- रजि0 नं0 UK17 E 3427
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 हरीश गैरोला-कोतवाली लक्सर
2- कानि0 प्रकाश –कोतवाली लक्सर
3-होगा0 मदन लाल-कोतवाली लक्सर