गौकशी करने वालों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी

भगवानपुर हरिद्वार

जनपद हरिद्वार में गौकशी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया । उक्त क्रम में दिनांक 25/09/25 को प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर द्वारा पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

उक्त क्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 1- मुन्ना उर्फ आफताब पुत्र शकील,2 सुहैल पुत्र शकील 3. फुरकान पुत्र सरदार 4. अज्ञात का गौकशी करते पाये गया मौके पर 200 कि0ग्रा0 गौमांस तथा गौकशी उपकरण 01 लकड़ी का गुटका, लोहे की 02 अदद कुलहाडियां,,03 लोहे की छुरी, 01 प्लास्टिक का कट्टा, व कुछ खाली पन्नियां बरामद की गयी।

आरोपी मुन्ना उर्फ आफताफ को पुलिस टीम द्वारा मौके से पकड़ा गया, अन्य मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है ।उक्त सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर गौवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया।

*नाम पता आरोपी*
मुन्ना उर्फ आफताब पुत्र शकील निवासी ग्राम सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ।

*पुलिस टीम*
उ0नि0 शहजाद अली
हे0का0सिकन्दर सिंह
का0 संजीव यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *