हरिद्वार
कांवड़ मेला 2025 के दौरान आज एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब सौरव पुत्र श्री संतोष कुमार, निवासी ग्राम खंन्दरावली, जनपद शामली उत्तर प्रदेश गंगा स्नान के बाद तैरकर पार करने के प्रयास में तेज बहाव में बह गया।
सौरव किसी तरह संघर्ष करते हुए पुल के बीच पड़ी सुरक्षा जंजीरों को पकड़ पाया, लेकिन स्थिति बेहद गंभीर थी।
घटना की सूचना मिलते ही घाट पर तैनात उत्तराखंड पुलिस के तैराक दल ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया।
रेस्क्यू में शामिल जांबाज पुलिसकर्मी:
1. सब-इंस्पेक्टर इखलाक मलिक
2. कांस्टेबल संतराम नेगी
इन दोनों ने रेस्क्यू उपकरणों की मदद से सौरव को सुरक्षित बाहर निकाला।