रानीपुर हरिद्वार
दिनांक 10.08.2024 को रामधाम कालोनी निवासी महिला द्वारा कोतवाली रानीपुर में एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत दी कि रोहित कुमार, राहुल कुमार, राजीव कुमार व लीलावती द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वादिया के ससुर का मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर बीएचईएल से लाखो का क्लेम प्राप्त किया। शिकायत पर कोतवाली रानीपुर में मु0अ0सं0-315/24 धारा 120 बी, 420, 465, 468, 471, 506 भादवि पंजीकृत किया गया।
दिनांक 06.03.2025 को नामजद आरोपी रोहित कुमार को बयान/पूछताछ हेतु थाना बुलाया गया। बयानो के आधार पर आरोपी का मुकदमा उपरोक्त में सम्मलित होना पाये जाने पर आरोपी को कारण गिरफ्तारी बताकर नियमानुसार हिरासत में लिया गया। विधिक कार्यवाही जारी है।
*पकड़ा गया आरोपित-*
रोहित कुमार पुत्र स्व खजान सिंह निवासी ग्राम जमालपुर खुर्द रानीपुर हरिद्वार उम्र 33 वर्ष
*पुलिस टीम-*
1. व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत
2. का0 अरुण कैन्तुरा