रानीपुर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 09.11.24 को कोतवाली रानीपुर को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति शिवलोक कालोनी निकट भगत सिंह चौक सट्टे की खाई बाडी कर रहा है।
सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी अतुल वैश्य पुत्र महेश चन्द्र गुप्ता नि0 काली सडक बदांयू उ0प्र0 हाल संजय नगर टिबडी रानीपुर हरिद्वार को पकड़ कर आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची पैन, व ₹2270/- नगद बरामद कर आरोपी विरूद्ध थाने पर धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*नाम पता आरोपी*
1- अतुल वैश्य पुत्र महेश चन्द्र गुप्ता नि0 काली सडक बदांयू उ0प्र0 हाल संजय नगर टिबडी रानीपुर हरिद्वार।
*बरामदगी-*
सट्टा पर्ची व ₹2270/-
नगद
*पुलिस टीम-*
1.कां0 सुनील तोमर,
2- कां0 उदय नेगी,