हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी/बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में थाना खानपुर पुलिस द्वारा थाना/चौकी स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर कर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए ग्राम प्रहलादपुर घने जंगल के बीच ढाब से अभियुक्त पिंकू पुत्र विजेंद्र को कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए 20 लीटर कच्ची शराब व भट्टी उपकरणों के साथ दबोचा गया।
मौके से फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना खानपुर पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पंजीकृत अभियोग-*
1-मु0अ0सं0 129/25 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1-पिंकू पुत्र विजेंद्र निवासी ग्राम प्रहलादपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
*फरार अभियुक्त*
1.शुभम उर्फ सिप्पी
2.आशिक
*बरामदगी *
20 लीटर अवैध कच्ची शराब, गैस भट्टी व शराब बनाने के विभिन्न उपकरण
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 समीप पाण्डेय(चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर)
2-कानि0 अरविंद रावत
3-का0 बलवीर सिंह
4-कानि0 रितिक कुमार