एसएसपी हरिद्वार की अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी

मंगलौर हरिद्वार

कोतवाली मंगलौर पर दिनांक 25.6.2024 को वादी सलमान द्वारा स्वयं की स्कूटी लूटने के संबंध में अंतर्गत धारा 392 आईपीसी पंजीकृत कराया था तथा दिनांक 8-06-24को डिलीवरी बॉय वादी दीपक कुमार निवासी देवबंद द्वारा स्वयं वीवो फोन आदि अनेक सामान लूट ले जाने के संबंध में कोतवाली मंगलौर पर ही अंतर्गत धारा 392 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

जिसमें मुख्य आरोपी आस मोहम्मद पुत्र इस्तर निवासी तेली वाला गंगनहर को दिनांक 3 -6.2024 को गिरफ्तार किया गया था जिसके कब्जे से/ निशादेही लूटी हुई स्कूटी व लूटा हुआ कुछ सामान बरामद किया गया था।

अन्य दो निम्न आरोपी लगातार फरार चल थे जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी परंतु अपराधी बड़े शातिर किस्म के थे जिस कारण लगातार अपने ठिकाने बदलते रहते थे जिस संबंध में आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में 25-25/- हजार रुपए का इनाम की धनराशि घोषणा की गई थी जिसपर थाना स्तर पर आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में टीमों का गठन किया गया था ।

जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही थी पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाते हुए कड़ी मेहनत के साथ दिनांक 7.11.2024 को दो आरोपियों को पकड़ा गया।

*नाम पता आरोपी*
1- साहिल पुत्र नवबहार नि0 तेलीवाला थाना गंग नहर हरिद्वार।
2- किशोर बाल अपराधी…….

*पुलिस टीम*
1- प्रभारी निरी0 शान्ति कुमार
2-व0उ0नि रफत अली
3- उ0नि0 रघुवीर रावत
4- कांनि0 709 रविन्द्र खत्री
5- कांनि0 विनोद वर्तवाल
6-कानिं0 वसीम sog हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *