हरिद्वार
दिनांक-07/10/2024
अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून द्वारा जारी आदेशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया है कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी अपने पर्यवेक्षण में जनपद में जागरूकता अभियान चलाएंगे।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड डिपो लंढौरा में हाल ही में एक आपातकालीन स्थिति के दौरान आग से निपटने के लिए फ़ायर स्टेशन रुड़की द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय को आपातकालीन स्थितियों में सही ढंग से प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार करना था।
कार्यक्रम में आग से बचाव के तरीके, आग बुझाने के उपकरणों का सही इस्तेमाल, और आपातकालीन प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, आग लगने की स्थिति में क्या कदम उठाने चाहिए, यह भी विस्तार से समझाया गया फ़ायर स्टेशन रुड़की के प्रशिक्षित कर्मियों ने वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से सुरक्षा उपायों और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।
अभ्यास कार्यक्रम के दौरान कंपनी में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड, मजदूर एवं वाहन चालकों के साथ इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट के प्लान्ट हैंड श्री किशोर रावत सेफ्टी ऑफिसर श्री शिव कुमार आदि मौजूद रहे
*फ़ायर टीम*
1 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
2 चालक मोहन सिंह नेगी
3 फायरमैन मदन सिंह चौहान
4 फायरमैन दिनेश चौहान