हरिद्वार
आगामी चार धाम यात्रा एवं चोरी छिपे ओवर सवारी भरने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के मद्देनज़र थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा चौकी चंडी घाट पर यात्री बस जो देहरादून से बलिया उत्तर प्रदेश जा रही थी को चेक किया गया तो बस में निर्धारित संख्या से अधिक सवारी भरी हुई थीl
कागजात खंगालने पर पाया गया कि बस में 49 सवारी में पास थी लेकिन चालक-परिचालक ने कुल 74 सवारियां बैठा रखी थी।
खचाखच भरी बस को खाली करवाकर थाना श्यामपुर पुलिस के द्वारा बस में निश्चित संख्या से अधिक सवारी भरने पर बस का एमवी एक्ट में चालान कर सीज किया गया तथा बस में बैठी सवारियों को उतरवा कर अन्य वाहनों से सवारियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।